Skip to main content

Faculty

श्रीगणेशदास भक्तमाली वेद विद्यालय

श्री जड़खोर गोधाम, वाया-पहलवाड़ा, पोस्ट- गुहाना, जिला- भरतपुर, राजस्थान) 321206

मलूक पीठ सेवा संस्थान न्यास, वृन्दावन, उत्तर प्रदेश (281121) के पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज की प्रेरणा तथा अनुग्रह से जड़खोर गौधाम, जिला-भरतपुर, राजस्थान में वेद-वेदांगों की पढ़ाई हेतु सन 2017 से एक गुरुकुल चलाया जा रहा है। छठीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक चलने वाले इस गुरुकुल में छात्र पारंपरिक पद्धति से दिनचर्या यापन करते हुए आचार्यों की सन्निधि में, अन्तेवासी बनकर, वेद-वेदांग आदि विषयों का अध्ययन करते है। उन्हे सस्वर वेद, व्याकरणादि वेदांग, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषय भी पढ़ाये जाते है। इस गुरुकुल में शिक्षक नियुक्ति चल रही है।

पद तथा शैक्षिक योग्यता-

1वेद-पाठ के आचार्य-

शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन शाखा का स्नातक (क्रमान्त/शास्त्री) या समकक्ष पदवी अनिवार्य है। बी. एड., घनान्त/आचार्य या समकक्ष पदवीधारक एवं अनुभवी को वरीयता दी जाएगी। वेदादि शास्त्रोचित आचार में निष्ठावान तथा स्वयं आचरण द्वारा छात्रों को आचार में निष्ठावान् बनाने का समर्थ्य तथा भावना होना अत्यश्यक है।

2संस्कृत/वेदांग के आचार्य-

पाणिनीय व्याकरण में स्नातक (शास्त्री) या समकक्ष पदवी अनिवार्य है। बी. एड., व्याकरण में आचार्य या समकक्ष पदवीधारक एवं अनुभवी को वरीयता दी जाएगी। पाणिनीय व्याकरण में तेनाली या नगर परीक्षा उत्तीर्ण छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। अच्छी संस्कृत में बोलचाल तथा पढ़ाना आना अनिवार्य है।

3अंग्रेजी के शिक्षक -

अंग्रेजी में स्नातक अनिवार्य है। उसी विषय में एम.ए., बी.एड. पदवीधारक एवं अनुभवी को वरीयता दी जाएगी। अंग्रेजी के शिक्षक ने अंग्रेजी से ही पढ़ाना अनिवार्य होगा, हिन्दी के द्वारा अंग्रेजी भाषा नहीं पढ़ा पाएंगे इस पर विशेष ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। धाराप्रवाह से अंग्रेजी में बोलचाल कर सकें यह अनिवार्य है।

4हिन्दी के शिक्षक-

हिन्दी में स्नातक अनिवार्य है। उसी विषय में एम.ए., बी.एड. पदवीधारक एवं अनुभवी को वरीयता दी जाएगी।

5क्रीड़ा व योग के शिक्षक -

क्रीड़ा में स्नातक अनिवार्य है। उसी विषय में एम.ए., बी.एड. पदवीधारक एवं अनुभवी को वरीयता दी जाएगी।

वेतन आदि -

आवेदन कर्ता की शैक्षिक योग्यता तथा अनुभव के अनुसार चर्चा द्वारा वेतन का निर्धारण किया जाएगा।

वास-भोजन-

आवश्यकता के अनुसार अकेले शिक्षक के वास तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था गुरुकुल की ओर से की जाएगी। विवाहित हो एवं परिवार समेत गुरुकुल में रहना चाहते हैंतो चर्चा के द्वारा बात आगे बढ़ाई जाएगी।

इतर दायित्व-

यह पारंपरिक रूप से चलनेवाला गुरुकुल है। अतः गुरुकुल के लिए अनुकूल जीवन यापन करके छात्रों पर उचित संस्कार करने हेतु शिक्षक की कटिबद्धता आवश्यक है। अध्यापन के साथ साथ गुरुकुल के व्यवस्थापन में अधिकारी वर्ग की सहायता करना, शिक्षा संबंधित अन्यान्य कार्यों में सहयोगिता करना, छात्रावास में छात्रों की दिनचर्या की देखभाल करना आदि संलग्न दायित्व भी निभाना आवश्यक कार्य होंगे।

आवेदन पत्र भेजने हेतु-

CV/Biodata भेजनें हेतु वेद विद्यालय की दूरभाष संख्या- 8000450479 (वाटसैप) अपने शैक्षिक परिचय पत्रक (Curriculum Vitae)/जीवनवृत्तान्त (Bio-Data) में १०वीं, १२वीं, स्नातक आदि कक्षाओं के मार्क्स/ग्रेड का अवश्य उल्लेख करें।

आवेदन पत्र भेजने की अन्तिम तारीख-

15 दिसम्बर 2023 प्राप्त आवेदन के अनुसार आपसे विद्यालय की ओर से संपर्क किया जाएगा।

गुरुकुल का पता-

श्रीगणेशदास भक्तमाली वेद विद्यालय, जड़खोर, जिला- डीग, राजस्थान (321203)

गुरुकुल का स्थान गूगल मैप पर देखने हेतु Jadkhor Gaudham ऐसा टाईप करें।

जड़खोर गौधाम की वेबसाईट- https://jadkhor.org/